Bihar Udyami Yojana Check Selection List 2024

Last Updated on February 25, 2024 by ePDSBihar Team

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ऑनलाइन अप्लाई स्टेटस, सिलेक्शन लिस्ट 2023-24 : नमस्ते दोस्तों आप सभी को बता दें कि हर साल की भांति इस साल भी बिहार सरकार ने Bihar udyami yojana list को जारी कर दिए हैं। अगर आपने अभी तक लिस्ट में अपना नाम नही चेक किये हैं तो जरूर चेक कर लीजिए । आपको बता दें कि Mukhyamantri Udyami Yojana List 2023-24 के selection लिस्ट को बिहार सरकार ने अपनी Official Portal udyami.bihar.gov.in‌ पर Live कर दिए हैं।

अब कोई भी व्यक्ति जो कि बिहार उद्यमी योजना में ऑनलाइन आवेदन किये हैं वो अपनी नाम को लिस्ट में चेक कर सकते हैं। आपको बताना चाहूंगा कि यहाँ आज के इस पोस्ट में आपको मैं Mukhyamantri Udyami Yojana List को ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं इनके अलावा bihar udyami yojana list pdf को कैसे डाउनलोड करना है इनके बारे में भी विस्तार से बताउंग।

इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप Mukhyamantri Udyami Yojana List 2023-24 के इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए । ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके ।

Bihar Yudami Yojana List Highlight

Post Category  Sarkari Yojana
State Scheme Bihar State
Yojana Start date 2022 
Yojana Last Date December 2033
Official Website https://udyami.bihar.gov.in/
Download Link  Download Now
Udaymi Yojana List pdf Download Pdf
Homepage  Click Here 

Mukhyamantri Udyami Yojana 2024

बिहार सरकार ने बिहार में बेरोजगारी को दूर करने के लिए बिहार उद्यमी योजना की शुरुआत कर लोगों को उद्यमी बनाने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में जो लोग आवेदन किये हैं और जिसकी सिलेक्शन हुई है उन लोगों के लिस्ट को सरकार ने जारी किया है ।

आपको बता दें कि Bihar Udyami yojana 2024 लिस्ट में जिन लोगों के नाम आते हैं यानी कि जिनकी सिलेक्शन होती है उन लोगों को Bihar Udyami Yojana के तहत सरकार 10 लाख रुपये तक के लोन प्रदान करेगी । इतना ही नही सरकार के द्वारा दिये गए 10 लाख रुपये लोन की ब्याज दर बहुत ही कम करने की भी घोषणा की है ।

Bihar Udyami Yojana Selection List 2023-24

दोस्तों बिहार उद्यमी योजना selection list को आप सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि Bihar Udyami Yojana Selection List 2023-24 में जिनका नाम आता है उन्हें 10 लाख का लोन तो मिलेंगे ही इनके अलावा उन्हें 5 लाख रुपये तक सिब्सडी भी मिलेगा ।

यानी सरकार जो आपको 10 लाख रुपये देंगे उसमे से वो 5 लाख रुपये आपको माफ कर दिया जाएगा । आपको सिर्फ 5 लाख रुपये ही जमा करना पड़ेगा ।

Bihar Udyami Yojana Elibilty

    1. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का बिहार का निवासी होना अनिवार्य है ।

    1. इस योजना का लाभ देने के लिए व्यक्ति का उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तभी वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं ।

    1. इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो की अनुसूचित जाति एवं जनजाति अथवा बेरोजगार व्यक्ति हैं ।

    1. इस योजना का लाभ कोई भी व्यक्ति चाहे स्त्री हो या पुरुष जो कि बिहार राज्य से होना चाहिए ।

    1. बिहार उद्यमी योजना के लाभ लेने के लिए व्यक्ति का कम से कम न्यूनतम दसवीं पास या उससे अधिक होनी चाहिए।

Bihar Udyami Yojana List के लिए दस्तावेज :

    • आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड

    • Pan Card

    • बैंक खाता

    • आय प्रमाण पत्र

    • जाति प्रमाण पत्र

    • निवास प्रमाण पत्र

    • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

    • बैंक Cancle चेक

    • शैक्षणिक प्रमाण पत्र

Bihar Udyami Yojana Online Apply

  1. बिहार उद्यमी योजना में ऑनलाइन Aplly करने के लिए सबसे पहले हम सरकार के द्वारा बनाई हुई वेबसाइट https://udyamregistration.gov.in पर जाए ।

Bihar Udyami Yojana List कैसे देखें ?

    • सबसे पहले आप बिहार उद्यमी की ऑफिशियल वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in/ पर जाए ।

    • इसके बाद आपको उद्यमी वेबसाइट का Home page दिखाई देगा और सबसे ऊपर में “नवीनतम गतिविधियां” का ऑप्शन दिखाई देगा ।Bihar Yudaymi yojana 2023 list

    • इसके नीचे उद्यमी योजना list देखे का Option दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें ।

    • जैसे ही इसके ऊपर क्लिक करेंगे एक pdf File Download हो जाएगी अब इसे Open करके देख सकते हैं।

तो इस प्रकार से आप Mukhymantri udyami yojana की लिस्ट देख सकते हैं ।

Mukhymantri Bihar Yudami Yojana List pdf

दोस्तों आप मुख्यमंत्री बिहार Yudami yojana की लिस्ट को सिर्फ लिस्ट में ही नही बल्कि आप इसकी Pdf files भी डाउनलोड कर सकते हैं। bihar yudami yojana list pdf को आप यहाँ नीचे Downlaod वाले ऑपशन के ऊपर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

सबसे पहले नीचे दिए गए Pdf वाले लिंक के ऊपर क्लिक करे। अब Download का ऑप्शन दिखेगा इसके ऊपर क्लिक करे अब डाउनलोड हो जाएंगे।

Udyami Yojana All Category Selection List Pdf Download

क्रमांक योजनाओ के नाम डाउनलोड लिंक
1 केटेगरी A SCST डाउनलोड करे
2 केटेगरी A EBC डाउनलोड करे
3 केटेगरी A MAHILA डाउनलोड करे
4 केटेगरी A YUVA डाउनलोड करे
5 केटेगरी B SCST डाउनलोड करे
6 केटेगरी B EBC डाउनलोड करे
7 केटेगरी B MAHILA डाउनलोड करे
8 केटेगरी B YUVA डाउनलोड करे
9 केटेगरी C SCST डाउनलोड करे
10 केटेगरी C EBC डाउनलोड करे
11 केटेगरी C MAHILA डाउनलोड करे
12 केटेगरी C YUVA डाउनलोड करे
13 ISMO trained selection list डाउनलोड करे

निष्कर्ष:

तो इस प्रकार से आप उद्यमी योजना बिहार की सिलेक्शन लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं. आशा है की आज की यह लेख Bihar Udyami Yojana Selection List 2023-24 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल पाई होगी. अगर आपको बिहार उद्यमी योजना सिलेक्शन लिस्ट 2023 से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

अगर आप मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार से अपडेट पाना चाहते हैं तो अभी आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं. इसके अलावा आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी ज्वाइन हो सकते हैं. नीचे मैं सभी चीजों का लिंक दे दिया हूँ क्लिक करके ज्वाइन करे .

उद्यमी योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

उद्यमी योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिल पाएगा जिन लोगों ने उद्यमी योजना की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया है ।

उद्यमी योजना का लास्ट डेट कब तक है?

उद्यमी योजना का लास्ट डेट ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा प्रकाशित नहीं किया गया है।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का आवेदन कैसे करें?

उद्यमी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आपको ऑनलाइन आवेदन करना है इसके लिए आप पोस्ट को पूरा करें।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए कौन पात्र है

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए बिहार राज्य के सभी निवासी ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्र हैं इसके कुछ एलिजिबिलिटी नीचे दिया गया उसे पढ़िए ।

उद्यमी योजना का लिस्ट कैसे चेक करें?

उद्यमी योजना का लिस्ट देखने के लिए यहां हम नीचे कुछ तरीका बताया हूं जिससे आप पढ़कर उद्यमी योजना का लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार क्या है?

उद्यमी योजना बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही है पैन कार्ड की योजनाएं इस योजना के अंतर्गत बिहार के युवा वर्ग के लोगों को 10 लाख का लोन मुफ्त में मिलेगा ।

1 thought on “Bihar Udyami Yojana Check Selection List 2024”

Leave a Comment