EPDS BIHAR राशन कार्ड अप्लाई, चेक स्टेटस, RC लिस्ट, RC डिटेल 2024 देखें

अगर आप बिहार राज्य से हैं और अपना खुद का या अपने परिवार हेतु राशन कार्ड बनावाना चाहते हैं या राशन कार्ड में किसी भी प्रकार के कोई सुधार आदि करना चाहते हैं तो यह EPDS Bihar पोर्टल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है । या इसके अलावा राशन कार्ड के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूँ कि यहाँ पर मैं आपको Ration Card Bihar से सम्बंधित आपको सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप करके देने वाला हूँ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आपको बता दें कि बिहार में राशन कार्ड महत्व न सिर्फ राशन के लिए ही मान्य हैं बल्कि राशन कार्ड की सहायता से बिहार के कोई भी नागरिक अपनी पहचान का प्रमाणीकरण को दर्शाता है । इसलिए आपका राशन कार्ड का बना होना बहुत ही जरूरी है। इसलिए आज के इस जानकारी में आपको बिहार राशन कार्ड की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से लेकर उसकी आवेदन स्थिति को चेक करना और राशन कार्ड लिस्ट को कैसे देखते हैं इन सभी की जानकारी आपको एक ही जगह मिलने वाली है।

इसलिए आपसे अनुरोध है कि अगर आप राशन कार्ड बिहार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया इस पोस्ट को पूरा जरूर पढिये ।

EPDS Bihar क्या है ? ईपीडीएस बिहार पोर्टल जानकारी

दोस्तो ईपीडीएस बिहार जिसका पूरा नाम खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार है जो कि बिहार राज्य के सरकार के द्वारा  बनाई गई एक पोर्टल हैं । दोस्तों epds portal की सहायता से बिहार राज्य के सभी नागरिकों के लिए राशन कार्ड की सारी सुविधाएं प्रदान करती हैं।

जैसे कि अगर आप बिहार से हैं और अपने परिवार के लिए राशन कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप इस Portal की मदद से अपने लिए राशन कार्ड खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको इसके लिए कहीं जाने की जरूरत भी नहीं पड़ने वाली है । बस घर बैठे ही किसी का भी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बस इसके लिए आपके पास में कुछ आवश्यक दस्तावेज की सूची तैयार होनी चाहिए जिसकी जानकारी हमने नीचे दी है।

आपको बता दें कि इसके अलावा आप epds.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर के Bihar Ration Card Status Check भी कर सकते हैं और साथ ही किसी भी Ration Card की Detail को District Wise सेलेक्ट कर उसकी पूरी डिटेल भी देख सकते हैं। आपको बता दें कि अगर आप इन सभी चीजें के बारे में जानने चाहते हैं तो कृपया इस पोस्ट को पूरा जरूर पढिये क्यूंकि आगे हम इन सभी Points को एक-एक करके डिटेल में जानने वाले हैं ।

Bihar Ration Card Online Apply के लिए आवश्यक दस्तावेज सूची:

बिहार मे राशन कार्ड को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास में कुछ आवश्य डॉकयुमेंट होना चाहिए तभी आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे । इसलिए यहाँ पर मैं सभी मांगे गई दस्तावेज़ की सूची की लिस्ट दे रहा हूँ जिसे ध्यानपूर्वक देखें ।

  • Aadhar Card / आधार कार्ड की छायाप्रति
  • Mobile Number / मोबाइल नंबर जो Active कंडिशन मे हो।
  • Email ID / ईमेल आईडी जेओ केआई Active होना चाहिए ।
  • Bank Passbook / किसी भी बैंक खाते की पासबूक की छायाप्रति ।
  • Customer’s Family Photograph / सभी परिवार के साथ वाला फोटोग्राफ।
  • Resident certificate / निवास प्रमाण पत्र
  • Caste Certificate / जाति प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी ।
  • Income Certificate / आय प्रमाण पत्र की एक छायाप्रति ।

Bihar Ration Card Online Apply 2024 प्रक्रिया

बिहार राज्य राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप करके बताया गया है इसे ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप  राशन कार्ड आवेदन करने के लिए बिहार राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाइये ।
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जाएंगे तो आप देख पाएंगे कि इस साइट के Left Side में Apply for Online RC का एक विकल्प दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
epds-bihar-ration-card-apply-online
  • अब आप देख पाएंगे कि राशन कार्ड की ऑनलाइन करने की ऑफिशल वेबसाइट Open हो चुकी है । अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। आईये अब हम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को भी जान लेते हैं।
  • नीचे Log In का विकल्प दिखाई दे रहा होगा वहां आपको  क्लिक कर देना है । जैसे ही इस ऑप्शन पर क्लिक कीजिएगा आपके सामने में फिर से एक नया पेज खुल  जाएगा।
  • यहाँ पर आपको Sin in और Sign Up करने का दो ऑप्शन मिल जाएंगे । आपको सबसे नीचे वाले ऑप्शंस में Sign Up for MeriPehchaan विकल्प पर क्लिक कर देना है ।
  • अब यहां पर आपको अपने नाम,जन्मतिथि और मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि डिटेल्स आदि को को फॉर्म मैं भरकर पर फिर सबमिट करना पड़ेगा।
राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2024
  • Form को Submit करने के बाद आपको आपके ईमेल पर साइन इन करने के लिए Log in डिटेल्स भेजा जाएगा आप उसे Save कर लीजिए ।
  • अब फिर से http://Rconline.bihar.gov.in की वेबसाइट पर जाए और अपनी आईडी एवं पासवर्ड के साथ Log in करे।
epds-bihar-ration-card-apply-online
  1. अभी आप राशन कार्ड के वेबसाइट के डैशबोर्ड में पहुंच चुके हैं यहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा Apply का इसके ऊपर क्लिक करें >> फिर New Apply वाले ऑप्शंस के ऊपर क्लिक करें।
  2. अब ड्रॉप डाउन menu से अपने अपने Category को चुने अगर आप शहरी क्षेत्र से हैं तो Urban को चुने यह ग्रामीण क्षेत्र से है तो Rural को चुने ।
राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2024
  • अब एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स को फिल करना है। जैसे कि – जिला, क्षेत्र, अनुमंडल, ब्लॉक, पंचायत एवं ग्राम का सही से चुनाव करें फिर आगे बढ़े।
राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2024

3.Ration Card आवेदक का विवरण को भरे.

इस ऑप्शंस में राशन कार्ड आवेदक को अपनी पूरी विवरण भरना पड़ेगा जैसे की नाम,पिता पति का नाम जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल और बैंक खाता का विवरण आदि भरे या या नीचे फोटो  में बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करें

epds-bihar-ration-card-apply-online
  • Full Name : इस ऑप्शन में आवेदक अपने पूरा नाम भरेंगे।
  • पिता/पति का नाम : इस ऑप्शंस में आवेदक अगर महिला है तो अपने पति का नाम लिखें या अगर आवेदक पुरुष हैं तो अपने पिता का नाम लिखें और आगे बढ़े।
  • लिंग/Gender: यहां आप अपने लिंग का चुनाव करें अगर आप पुरुष हैं तो Male/पुरुष को चुने या अगर आप महिला है Female/महिला के विकल्प को चुने।
  • जन्मतिथि/DOB : यहां आवेदक अपने जन्म के तिथि एवं वर्ष को चुनेंगे। उदाहरण के लिए अगर आपके जन्म का वर्ष 16 मार्च 2000 है तो यहां आप 16-03-2000 लिखेंगे।
  • जाति श्रेणी : यहां आप अपने जाति को Select करे आप जो भी जाति हैं उसे यहां पर सेलेक्ट कर दीजिए ।
  • आधार संख्या : यहाँ पर आप अपना आधार कार्ड के 12 नंबर को दर्ज करेंगे ।
  • बैंक खाता विवरण : इस विकल्प में आप बैंक खाता के नाम को चुनेंगे >> बैंक को सेलेक्ट करे फिर >> खाता नंबर दर्ज करे >> IFSC Code इसमे आप अपने बैंक खाते का आईएफएससी कोड को दर्ज करे फिर आगे बढ़े।

4.Ration Card में अपने सभी Member को लिस्ट में Add करे ।

अब आपके राशन कार्ड में अपने मेंबर को जोड़ना पड़ेगा । आपके इस राशन कार्ड में जितने भी मेंबर को जोड़ना है उसे चुने ।

  1. Add Member : वाले विकल्प पर क्लिक करके बारी-बारी से सभी मेंबर को जोड़े इसके साथ ही आप उन सभी मेंबर्स के प्रकार एवं उसकी उम्र और रिलेशन को भी सेलेक्ट करे।
  2. इसके बाद सभी Member के आधार संख्या भी दर्ज करे और अगर मेंबर के मोबाइल नंबर उपलब्ध है तो मोबाइल के विकल्प में मोबाइल नंबर भी दर्ज कर सकते हैं ।
राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2024

Step.5 Requieed डॉक्यूमेंट को Upload करे।

अब आपको यहाँ पर गवर्मेन्ट के द्वारा माँगी गई Required Document को Upload करना पड़ेगा उसके बाद ही आपका Final Submition होगा । तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन से डॉक्यूमेंट Attact करना है ?

1.Select Family Photo : यहाँ पर आपको अपने परिवार के साथ खड़े होकर एक फोटो खिंचवा कर निकलवा लेनी है और उसे कंप्यूटर या मोबाइल फोन से स्कैन करके यहाँ Choose File पर क्लिक करके Upload करे। (ध्यान रखें फोटो की साइज Max-100kb या उससे कम होनी चाहिए

epds-bihar-ration-card-family-photo-sample

Select Signature : इस ऑप्शन में आपको आवेदक के सिग्नेचर को एक White पेपर पर लिखकर उसकी फोटो लेकर Choose File पर क्लिक कर अपलोड करे । ( याद रहे सिग्नेचर के फोटो की साइज भी 100 kb में होनी चाहिए उससे ज्यादा नही )

epds-bihar-ration-card-family-photo-sample
  1. Select Document (Max 1MB ) : इस वाले विकल्प में आपको आवेदक और परिवार सहित जिन लोगों का मेंबर में जोड़े हैं उसका आधार कार्ड और उसका (Self Attested) सिग्नेचर कर उसे स्कैन करके एक ही Pdf File में merge करके अपलोड करे, याद रहे Pdf File की Size 1MB तक ही होनी चाहिए ।
  2. Select income certificate : इसमे आपको आवेदक के आय प्रमाण पत्र के कॉपी को Attact करके अपलोड करे।
  3. Select Caste Certificate : यहाँ पर आवेदक अपनी जाति प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी को Attach करके अपलोड कर देंगे इन सभी की साइज Maximum 1kb होनी चाहिए।
  4. अब सभी डॉक्यूमेंट को Upload करने के बाद उस डॉक्यूमेंट वाले नाम के पहले एक खाली बॉक्स होंगे उस बॉक्स पर सही का टिक ✅ लगाए इसके बाद Finally Upload के विकल्प पर क्लिक करें
राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2024

6.Final Submition for Apply Ration Card पूरा करे ।

  1. अब यहाँ पर आपको कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिसका जवाब आपको हाँ और नही में देना है। आपको बता दें कि ज्यादातर सवालों के जवाब आपको नही में ही देना है। अन्यथा आपके राशन कार्ड की आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जा सकता है।
  2. सो यहाँ पर सभी सवालों के जवाब के सामने एक Circle होंगे उसमे हाँ और नही को सेलेक्ट करे फिर इसके बाद नीचे Final Submit के विकल्प पर क्लिक करें ।
राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 2024

ध्यान रहे कि Final सबमिट होने के बाद आप अपने एप्लिकेशन को दुबारा Edit नही कर पाएंगे, इसलिए फाइनल सबमिट करने से पहले आप अपनी एप्लीकेशन को सही से review यानी देख ले फिर इसके बाद सबमिट करें।

जैसा कि अब आप स्क्रीन पर देख पा रहे हैं कि आपके राशन कार्ड की आवेदन सफलतापूर्वक हो चुकी है और अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आवेदन की संख्या शो हो रही होंगी इस आवेदन संख्या को संभालकर रख लीजिये आगे आप इसी आवेदन संख्या से अपने राशन कार्ड की स्थिति को चेक कर पाएंगे इसके अलावा आप अपने राशन कार्ड को भी डाउनलोड कर पाएंगे ।

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी वीडियो कृपया नीचे देखें और समझे :

Bihar Ration Card Status Check कैसे करे ?

आइये अब हम अपने ऑनलाइन राशन कार्ड के आवेदन Status यानी स्थिति को चेक करना सीखते हैं कि हमारा राशन Card नंबर अभी तक जेनरेट हुआ है कि नही

  • किसी भी New Apply Ration Card Status को चेक करने के लिए हमें बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट https://rcms.bihar.gov.in/RC पर जाएंगे ।
  • इसके बाद आपको इस साइट के Menu Bar में Application Status का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना पड़ेगा।
राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन आवेदन स्टेटस कैसे चेक करे
  • इसके बाद एक Form खुलेगा जिसको आपको सही-सही भरना पड़ेगा ।
  • जिला : इसमे आप अपने जिला को चुनेंगे आप जिस भी जिला से आवेदन किये हैं उसे चुनिए।
  • अनुमंडल : यहां आप अपने अनुमंडल को चुनिए जिस भी अनुमंडल से आप हैं उसे यहाँ से सेलेक्ट करे।
राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन आवेदन स्टेटस कैसे चेक करे
  • RTPS संख्या : अब यहाँ पर आपको उस नंबर को दर्ज करना पड़ेगा जिस समय आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन किये थे लास्ट में आपको आवेदन संख्या मिला था उसे यहाँ दर्ज करे।
  • अब नीचे आपको Show का ऑप्शन दिखेगा इसके ऊपर क्लिक करे।

अब आपके सामने में आपके राशन कार्ड की ऑनलाइन आवेदन की Status शो हो रही होंगी अगर आपने ऑनलाइन करते वक्त सभी डॉक्यूमेंट सही से Attach करके Upload किये होंगे तो वो Appoved हो जाएंगे और आपका राशन कार्ड बन जायेगा।

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया वीडियो कृपया नीचे देखें और समझे :

Bihar Ration Card Detail कैसे देखें ?

आपको बता दें कि अगर आपका राशन कार्ड ऑनलाइन बन जाता है तो इसे अब आप ऑनलाइन पोर्टल से eRation को Download भी कर सकते हैं । आइये अब हम राशन कार्ड के नंबर के माध्यम से eRation कार्ड को डाउनलोड करते हैं ।

  • eRation Card को डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम हम राशन कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट RC-OnlineStatus-Check.gov.in पर जाएंगे ।
  • इसके बाद हम इस वेबसाइट के Menu Bar के ऑप्शन से RC Details के इस विकल्प पर क्लिक कर करेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे स्क्रीनशॉट को देखें ।
epds-bihar-ration-card-apply-portal
  • इसके बाद अब एक नया पेज खुलेगा इसमे आप सबसे पहले अपनी क्षेत्र यानी Aria को चुनना होगा अगर ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो Rural को चुने या अगर शहर से हैं तो आप Urban को चुने।
  • इसके बाद आप Drop Down menu से अपने District यानी जिला को select कर लीजिए ।
  • स्टेप 3 में आपको Ration Card Number के ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन में अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना है ।
bihar-ration-card-detail-check
  • अपनी राशन नम्बर दर्ज करने के बाद आपको Last में Search के विक्लप दिखाई देंगे इसके उपर क्लिक करें ।
  • अब आप देख पाएंगे कि आपके राशन कार्ड के ERation Card Show हो जाएंगी नीचे Download के विकल्प पर क्लिक करके eRation Card को डाऊनलोड कर सकते हैं ।

सो इस प्रकार से आप किसी भी eRation Card को Ration Card नंबर की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं । इसके साथ ही इसका उपयोग कर सकते हैं।

राशन कार्ड डिटेल चेक की पूरी प्रोसेस वीडियो नीचे देख सकते हैं

Bihar Ration Card List कैसे चेक करे ? 2024

बिहार के epds वेबसाइट के माध्यम से आप बिहार के सभी राज्यों एवं जिलों के राशन कार्ड लिस्ट को District Wise करके चेक कर सकते हैं ।

  • bihar ration card list को चेक करने के लिए हम epds.bihar.gov.in/DistrictWiseRCList पर जाएंगे और RCMS Report के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
Bihar Ration Card list 2024
  • अब एक नया पेज खुलेगा इसमे आपको अपनी जिला/Disrict को सेलेक्ट करना पड़ेगा सही से जिला को चुने और show वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ पर District wise राशन कार्ड के लिस्ट show हो जाएंगे अगर आप चाहे तो ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के अलग-अलग लिस्ट भी देख सकते हैं।
epds-bihar-ration-card-chek-status

सो इस प्रकार से आप बिहार के सभी जिलों के District Wise Ration Card के लिस्ट को देख सकते हैं और अपने बिहार राज्य के लिए ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी और अच्छी तरह से समझने के लिए इस वीडियो को देखिए ।

राशन कार्ड लिस्ट 2024 चेक करने की पूरी प्रोसेस वीडियो नीचे देख सकते हैं

आशा करता हूं कि आज की यह पोस्ट Epds Bihar Ration Card Apply, Check Status,RC List Detail Check कैसे करे के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे पाया । अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल पूछना है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं ।

इसके अलावा आपको बता दें कि राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन बिहार 2024 की जानकारी आपको अगर मददगार लगी है तो इसे आप अपने मित्रगणों एवम अपने रिश्तेदारों से साझा करना न भूले मिलते हैं फिर किसी नए जानकारी के साथ तबतक के लिए दिल से धन्यवाद ✌️

FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देखें :

मोबाइल से राशन कार्ड कैसे बना सकते हैं?

मोबाइल से भी आप अपने लिए राशन कार्ड आवेदन कर सकते हैं बस इसके लिए आपको बिहार सरकार की खाद्य आपूर्ति एवं संरक्षण की वेबसाइट पर जाना होगा Onine Apply के विकल्प पर क्लिक करके आगे सभी स्टेप को सही से भरकर मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं।

Bihar राशन कार्ड कैसे चेक करें ?

बिहार Ration Card की Status चेक करने के लिए हमें epds.bihar.gov.in पर जाना पड़ेगा इसके बाद Menu Bar से Check Status पर क्लिक करे और अपना आवेदन संख्या डाले इसके बाद Status के विकल्प पर क्लिक करके अपनी राशन कार्ड को चेक कर सकते हैं ।

बिहार में राशन कार्ड कितने दिनों में बनता है?

जब आप अपने राशन कार्ड की आवेदन करते हैं तो इसके बाद खाद्य एवं संरक्षण विभाग के तरफ से आपके आवेदन में दिया गया सभी दस्तावेज को चेक करते हैं अगर आपका दस्तावेज सही पाया जाता है तो इसे 15 से 20 दिनों के अंदर भी बना दिया जाता है। वैसे तो Bihar में राशन कार्ड बनने की प्रक्रिया 1 महीने से लेकर 3 महीने तक लग सकती है ।