Bihar Ration Card Status Check 2024 – बिहार राशन कार्ड आवेदन स्थिति देखें

Last Updated on March 10, 2024 by ePDSBihar Team

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

EPDS Bihar Ration Card status check 2024 : अगर आपने राशन कार्ड बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन किये हैं और आपको पता नही चल पा रहा है कि आपके राशन कार्ड अभी तक बना है कि नही तो इसके लिए आप RTPS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप अपने Ration Card Status को चेक कर सकते हैं।

इसके लिए आपको कुछ स्टेप बताऊंगा जिन्हें आपको फॉलो करना पड़ेगा जिसके बाद आप बहुत ही आसानी से मात्र 2 मिनटों के अंदर में आप bihar Ration Card apply status check कर पाएंगे। आपको बता दें कि किसी भी राशन कार्ड की स्टेटस देखने के लिए आपको RTPS आवेदन संख्या की जरूरत पड़ेगी यह RTPS संख्या आपको राशन कार्ड आवेदन करते समय आपको दिया गया होगा ।

Bihar Ration Card Status Overview

Article Name Bihar Ration Card Status Check 2024
Article Category Goverment Schems
Yojana Name बिहार राशन कार्ड
विभाग खाद्य आपूर्ति संरक्षण विभाग
वर्ष 2024 – 2025
Official Website https://epds.bihar.gov.in/
Home Page EPDS Bihar

EPDS Bihar Ration Card Status Check 2024 | बिहार राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखें

Bihar Ration Card status Check करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करिए ।

  • अपने मोबाइल से Chrome ब्राऊज़र या किसी भी एक ब्राउज़र को Open करे इसके बाद आपको सर्च बार मे RTPS लिखकर Search करे ।
  • इसके बाद जो पहली वेबसाइट आएगा इस वाले वेबसाइट के ऊपर आपको क्लिक कर देना है ।
Epds Bihar Ration Card Status check 2024 04
  • अब आप RTPS के ऑफिसियल वेबसाइट के Home Page पर पहुंच चुके हैं अब आपको Homepage के ऑप्शन में  Application Status का विकल्प दिखाई देगा इसके ऊपर क्लिक करें ।
Epds Bihar Ration Card Status check 2024 04
  • अब आपके Screen पर Ration card status check करने की पेज खुल जाएगी।
  • आपको Application का एक बॉक्स दिखाई पड़ेगा इसमे आपको अपना Application नंबर डालना है उसके बाद Status विकल्प पर क्लिक कर देना है ।
Epds Bihar Ration Card Status check 2024 04
  • अब आपके Computer/Mobile स्क्रीन पर Bihar Ration Card status शो हो जाएंगी कुछ इस प्रकार से जिसकी स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते हैं।
Epds Bihar Ration Card Status check 2024 04

सो इस प्रकार से आप किसी भी bihar ration card Apply status 2024 को चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आपका राशन कार्ड अभी तक गवर्मेंट के द्वारा Approved किया गया कि नही ।

अगर आपके राशन कार्ड को खाद्य आपूर्ति एवं संरक्षण विभाग के द्वारा Approved कर दिया जाता है तो आपके राशन कार्ड को ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाता है। जिसके बाद आप खुद से भी ऑनलाइन अपने राशन कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए : 

FAQ : आपके सवालों के जवाब देखें :

बिहार राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

बिहार राशन कार्ड Status Check करने के लिए बिहार सरकार की खाद्य आपूर्ति एव संरक्षण की वेबसाइट https://epos.bihar.gov.in पर जाए >> इसके बाद Check Status के ऑप्शन पर क्लिक करें अब यहाँ पर अपना राज्य को चुने इसके बाद आपको आपको आपके राशन कार्ड आवेदन की Application Id आपको दर्ज करनी है इसके बाद Check Stsus पर क्लिक करे । अब आपके सामने में बिहार राशन कार्ड की आवेदन स्टेटस दिख जाएगा।

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2024 कैसे चेक करें?

बिहार राशन कार्ड 2024 की लिस्ट देखने के लिए EPDS Bihar की वेबसाइट पर जाए और RCMS Report के विकल्प पर क्लिक करके मांगे गए आवश्यक जानकारी प्रदान करे इसके बाद Submit पर क्लिक करे। अब आपके सामने में आपके क्षेत्र और आपकी नाम का राशन कार्ड की लिस्ट आ जाएंगी ज्यादा जानकारी के लिए ये वाली पोस्ट राशन कार्ड नई लिस्ट 2024 कैसे देखें ?

बिहार में राशन कार्ड कैसे प्राप्त करें?

बिहार राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले EPDS Bihar Portal पर जाकर अपने लिए राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा । इसके लगभग एक महीने तक मे आपके राशन कार्ड बन कर आपके ब्लॉक में आ जायेगा और वहाँ से आप राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार में राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े?

बिहार राशन कार्ड में अपना नाम जोड़ने के लिए आपको अपने नजदीकी RTPS केंद्र जाना होगा इसके बाद आपको राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए एक फॉर्म लेकर उसे भरना पड़ेगा इसके बाद फॉर्म में मांगे गए आवश्यक दस्तावेज और जिन लोगों के नाम जोड़ना चाहते हैं उनके आधार कार्ड की फोटो कॉपी संगलन कर वहाँ पर जमा कर दीजिए । इसके बाद लगभग महीने के अंदर आपके राशन कार्ड में आपके द्वारा जोड़ा गया नाम को जोड़ दिया जाएगा।

निष्कर्ष :

मुझे उम्मीद है कि आज की यह आर्टिकल Epds bihar ration card status Check 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होंगी अगर फिर भी हमसे इस विषय मे कोई जानकारी छूट गई हैं तो कृपया आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में राय लिख सकते हैं ताकि हम उनको भी जोड़ सके ।

इसके अलावा अगर आपको बिहार राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें से सम्बंधित किसी भी प्रकार के कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट में अपनी समस्या लिख सकते हैं या आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते हैं जहाँ से मैं आपकी सहायता तुरंत में कर सकूं मिलते हैं फिर किसी नए जानकारी के साथ तबतक के लिए धन्यवाद ।

WhatsApp Group
Telegram Channel
Facebook Page
Home Page
Facebook Group
RC Apply

2 thoughts on “Bihar Ration Card Status Check 2024 – बिहार राशन कार्ड आवेदन स्थिति देखें”

Leave a Comment