Last Updated on March 5, 2024 by ePDSBihar Team
Bihar Ration Card New list 2024: जिन लोगों ने कुछ दिन पहले ही राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किये थे या जिन लोगों के पहले से भी राशन कार्ड बना हुआ है उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है । आपको बता दें कि बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा बिहार राशन कार्ड नई लिस्ट को जारी कर दिया गया है जिसे अब आप राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट epdsbihar.gov.in या EPDS Bihar पोर्टल पर जाकर के अपने Ration Card Number या RTPS आवेदन संख्या के द्वारा बिहार राशन कार्ड नई लिस्ट 2024 को देख सकते हैं इसके साथ ही आप अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन डाऊनलोड भी कर सकते हैं ।
आपको बताना चाहूँगा कि अगर आपके पास में राशन कार्ड नंबर नही भी है तो सिर्फ आप अपने Address यानी अपना वर्तमान पता के द्वारा भी अपने राशन कार्ड की लिस्ट सूची को देख पाएंगे । दोस्तों Bihar New Ration Card List 2024 के अलावा इस पोस्ट के माध्यम से हम न सिर्फ बिहार के किसी एक जिला के राशन कार्ड की लिस्ट को देखना सिखाएंगे बल्कि आप बिहार राज्य के किसी भी जिला से निवास करते हैं हम उन सभी जिलों के राशन कार्ड लिस्ट को देखना और डाऊनलोड करना सीखेंगे । इसलिए आपसे अनुरोध है कि अगर आप बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2024 कैसे चेक करे ? तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए ।
Bihar Ration Card List 2024 Overveiew
Post Name | बिहार राशन कार्ड नई लिस्ट डाऊनलोड 2024 |
State | Bihar |
Category | Bihar Ration Card Scheme |
List Year | 2023 – 2024 |
Eligibility | Bihar के सभी जनता |
विभाग | खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग |
Official Website | epds.bihar.gov.in |
List Download | Download Now |
Bihar Ration Card New List 2024
बिहार के सभी जिलों के लिए बिहार सरकार के कर्मचारियों के द्वारा हाल ही में बिहार राशन कार्ड की नई लिस्ट को वेबसाइट पर पब्लिक कर दिया गया है । जिसे आप आसानी से खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। आपको बता दें कि की अगर आप bihar ration card new list को चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास में एक मोबाइल फोन या कंप्यूटर की आवश्यकता आपको पड़ेंगी ।
इसके बाद आपको Epds Bihar की वेबसाइट epdsbihar.gov.in पर जाना होगा इसके बाद आपको इस वेबसाइट के RC List के सेक्शन में जाकर आप अपने जिले का नाम चुनाव करेंगे । इसके अलावा आपको अपने क्षेत्र के जानकारी आदि को भी चुनाव करना पड़ेगा जैसे कि – पोस्ट आफिस,गाँव के नाम,ब्लॉक,राशन प्रदान करने वाले डीलर के नाम आदि को सेलेक्ट करना पड़ेगा ।
इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके क्षेत्र के सभी लोगों के राशन कार्ड की लिस्ट आपके सामने आ जायेंगी इसे आप चाहे तो देख सकते हैं या इसे आप उसी जगह से अपने राशन कार्ड को डाऊनलोड भी कर सकते हैं । अगर आप नए हैं तो शायद आपको इस प्रक्रिया में थोड़ा दिक्कत भी हो सकता है लेकिन आपको किसी भी प्रकार के दिक्कत न हो इसलिए हम आपके लिए स्टेप बाय स्टेप करके स्क्रीनशॉट सहित इस प्रक्रिया को बताए हैं इसके लिए नीचे बताये हुए स्टेप को फॉलो करिए।
बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2024 कैसे देखें पूरी प्रक्रिया
स्टेप-1.Bihar Ration Card List देखने के लिए सर्वप्रथम आपको Epds Bihar की ऑफिशियल वेबसाइट ” https://epds.bihar.gov.in/ ” पर जाए । इसके बाद आपके सामने में ऑफिसियल वेबसाइट खुलकर आ जाएंगी ।
स्टेप 2.इस विकल्प में आपको Epds Bihar के वेबसाइट के अंदर में RCMS Report को सर्च करना पड़ेगा इसके लिए आप साइट के दाएं और साइडबार में आपको RCMS Report का ऑप्शन दिख जाएगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
स्टेप 3.आपके सामने में अब रिपोर्ट के सेक्शन दिख रहा होगा इस ऑप्शन में आपको क्या-क्या चीजें को सही-सही सेलेक्ट करनी है आइये इसके बारे में जान लेते हैं । State यानी राज्य के ऑप्शन में पहले से ही बिहार Select रहेंगे आपको इसे ऐसे छोड़ देना है ।
District आपको इस ऑप्शन में अपना जिला को सेलेक्ट करना है उदाहरण के लिए यहाँ मैं आपको मधेपुरा जिला के लिस्ट को चेक करना बता रहा हूँ तो यहाँ इस ऑप्शन में हम Madhepura को Select कर लेंगे।
स्टेप 4.इसके बाद आपको नीचे Show का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप Show के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आप देख पाएंगे कि आपके सामने में आपके द्वारा चुने हुए जिले की राशन कार्ड लिस्ट की डिटेल शो हो रही होंगी । ये तो हुआ आपके जिले की लिस्ट आपके जिला में टोटल कितना राशन कार्ड बना हुआ है कितना क्या कुछ है । आइये अब हम अपने क्षेत्र और खुद का राशन कार्ड लिस्ट देखना सीखेंगे ।
स्टेप 5.अब यहाँ पर आपको Rural या Urban को Select करना पड़ेगा अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो Rural को Select करेंगे या आप शहरी हैं तो Urban को Select करेंगे ।
स्टेप 6.Block अब इस ऑप्शन में आपको अपने ब्लॉक को चुनना है । जैसा कि आप देख सकते हैं कि आपके जिला में जितने भी ब्लॉक् हैं उन सभी के लिस्ट यहाँ शो रही होंगी सो आप जिस भी ब्लॉक में आते हैं आप उस पर क्लिक करे।
स्टेप 7.Panchayat इस विकल्प में आपको अपने पंचायत यानी अपना पोस्ट आफिस को सेलेक्ट करना पड़ेगा आपका जो भी पोस्ट आफिस है उसे यहाँ से चुनिए और फिर आगे बढ़े।
स्टेप 8.Village अब आपके पंचायत के अंदर आने वाले सभी गाँव की लिस्ट आपके सामने में आ जाएंगी । सो आप जिस भी गाँव से हैं आपके गांव के नाम की लिस्ट यहाँ पर शो होंगी अपने गाँव को यहाँ से चुनिए।
स्टेप 9.अब आप यहाँ पर देख सकते हैं कि आपके गाँव के सभी राशन कार्ड की लिस्ट यहाँ पर शो हो रही है । आपको बता दें कि यहाँ पर आपको कई सारे कॉलम दिखाई देंगे जैसे कि पहली कॉलम में सीरियल नंबर, राशन कार्ड संख्या,कार्ड टाइप,राशन कार्ड धारक नाम आदि डिटेल आपको दिखाई देंगे।
अब आप इस पेज को नीचे Scroll करके अपने नाम को राशन कार्ड की लिस्ट में खोज या देख सकते हैं । आपको बता दें कि यहाँ पर आपके राशन कार्ड आवेदक नाम के साथ-साथ आपके राशन वितरण करने वाले डीलर के नाम भी शो हो रहे होंगे जिससे आप आसानी से अपने नाम लिस्ट में खोज पाएंगे।
आइये अब हम अपने राशन कार्ड को डाउनलोड करना सिखते हैं ।
बिहार राशन कार्ड Pdf डाउनलोड कैसे करें ?
1.सबसे पहले आप जिस भी राशन कार्ड को डाऊनलोड करना चाहते हैं उस राशन कार्ड वाले नाम के पहले आपको 24 अंकों के राशन कार्ड नंबर Show होंगे आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
2.इसके बाद आप देख पाएंगे कि आपके द्वारा चुने हुए राशन कार्ड नंबर वाले कार्ड की डिटेल यानी राशन कार्ड आपके सामने Show हो रही है । अब यहाँ से आप इस राशन कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं साथ ही इसे आप Print भी कर सकते हैं। राशन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए नीचे हम Print Page के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
3.अब आप देखेंगे कि हमारे मोबाइल में Pdf File में डाउनलोड करने का ऑप्शन खुल जायेगा अब यहाँ Save as pdf पर क्लिक करे >> इसके बाद Pdf Download आइकॉन पर क्लिक करे फाइनली अब Pdf फ़ाइल में आपकी राशन कार्ड डाउनलोड हो चुकी है ।
तो इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से राशन कार्ड pdf को डाउनलोड कर सकते हैं ।
आसानी से समझने के लिए लाइव वीडियो देखें
FAQ.अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :
बिहार में राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें?
इसके लिये आपको सर्वप्रथम epds.bihar.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आपको RCMS के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा इसके बाद आपको अपना जिला,ब्लॉक,पोस्ट,गाँव आदि सेलेक्ट करना पड़ेगा इसके बाद आपके सामने में आपके क्षेत्र के सभी राशन कार्ड की लिस्ट आ जायेगी लिस्ट को स्क्रॉल करके आप अपना नाम खोज सकते हैं।
बिहार का राशन कार्ड मोबाइल से कैसे चेक करें?
मोबाइल से राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए मोबाइल में Chrome Browser को Open करेंगे इसके बाद हमें Epds Bihar की वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आपको उस वेबसाइट में Report वाले ऑपशन पर क्लिक करना है। अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आवश्यक जानकारी आपसे माँगा जाएगा वो सभी जानकारी भरने के बाद Show विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने में राशन कार्ड की लिस्ट आ जाएंगी और इस प्रकार से बिहार के राशन कार्ड को मोबाइल से चेक कर पाएंगे ।
बिहार राशन कार्ड की वेबसाइट क्या है?
बिहार सरकार की राशन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://epds.bihar.gov.in है जिस वेबसाइट पर जाकर आप राशन कार्ड की सभी कार्य कर सकते हैं जैसे कि – बिहार के लिए राशन कार्ड अप्लाई , राशन कार्ड की आवेदन स्थिति, बिहार राशन कार्ड लिस्ट आदि को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।
आधार नंबर से बिहार में राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?
आधार कार्ड नंबर से बिहार राशन कार्ड आवेदन स्टेटस को चेक करने के लिए nfsa की ऑफिशियल वेबसाइट https://nfsa.gov.in/
पर जाना होगा इसके बाद know my rc status पर क्लिक करके Aadhar card ऑप्शन को सेलेक्ट कर आवेदक के आधार नम्बर डालकर चेक स्टेटस पर क्लिक करके अपनी राशन कार्ड की स्टेटस चेक कर सकते हैं।
क्या मैं बिहार में राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता हूं?
बिहार राशन कार्ड को डाऊनलोड करने के लिए आपको epds.bihar.gov.in पर जाना पड़ेगा इसके बाद आपको ड्रॉप डाउन मेनू से Rc Report पर क्लिक करे इसके बाद आप अपने जिला,ब्लॉक,पंचायत और गाँव को चुनेंगे इसके बाद आप लिस्ट में से अपने नाम के ऑप्शन के सामने राशन नम्बर पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने में डाऊनलोड का विक्लप आएगा इसपर क्लिक करके डाऊनलोड करे ।
निष्कर्ष :
आशा है कि आज के इस पोस्ट में Bihar Ration Card New list 2024 के बारे में आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी मिल गया होगा । अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के कोई सवाल है तो आप हमें हमारे ईमेल पर या कमेंट बॉक्स में अपना सवाल और सुझाव को लिखकर भेज सकते हैं मैं आपकी सवालों का जवाब देने की कोशिश करूंगा ।
इसके साथ ही आपसे अनुरोध करूँगा की बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2024 आपके लिए थोड़ी सी भी मदद की है तो इसे आप अपने मित्रों एवं अपने परिजनों के साथ साझा कर सकते हैं ताकि वो लोग भी आसानी से अपने राशन कार्ड लिस्ट को देख सके और डाउनलोड कर पाए । राशन कार्ड की ताजा खबरों से हमेशा अपडेटेड रहने के लिए अभी नीचे हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन कर सकते हैं ।
महत्वपूर्ण लिंक्स :
Ration Card Apply | Check Apply Status |
Ration Card List | Ration Card Download |
RCList District Wise | RC Details |
Join Group | Home Page |
ariestogel
Hi there everyone, it’s my first visit at this web site, and piece of
writing is really fruitful designed for me, keep up posting these articles or
reviews.