Spice Money Mobile Recharge
इस पोस्ट में आप Spice Money Mobile Recharge Commission list 2024 के बारे में जानने वाले हैं कि स्पाइस मनी मोबाइल रिचार्ज पर कमीशन कितना मिलता है पूरी जानकारी
Price: FREE
Price Currency: INR
Operating System: Windows & Android
Application Category: Financial
4.3
Pros
- All Mobile Recharge Service Available Here
Cons
- Mobile Recharge Commission Is Very Low
Last Updated on January 27, 2024 by ePDSBihar Team
Spice Money Mobile Recharge Commission List 2023 : स्पाइस मनी बैंकिंग और फाइनेंशियल के सबसे बेस्ट एप्लीकेशंस में से एक है । आप सभी लोगों को तो मालूम ही होगा कि Spice Money आपको ढेरो-सारी सर्विसेज प्रदान करते हैं जैसे कि मोबाइल रिचार्ज , डीटीएच रिचार्ज, बैंक बैलेंस इंक्वायरी मिनी स्टेटमेंट, आधार निकासी एवं और भी कई सारी सुविधाऐं प्रदान करती है।
इसके अलावा आपको मोबाइल की बेस्ट सर्विस जो हैं वो मोबाइल रिचार्ज भी प्रदान करती है और हर मोबाइल रिचार्ज पर आपको स्पाइस मनी के द्वारा कमीशन भी दिया जाता है. लेकिन जो नए रिटेलर हैं उसको खासकर ये पता नहीं होता है की आपको स्पाइस मनी में मोबाइल रिचार्ज पर कितना कमीशन मिलता है ? इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको SPICE MONEY RECHARGE COMMISSION LIST के बारे में आपको बताऊंगा.
Spice money Recharge Commission List Overview
Post Name | Spice Money Commission List 2023 |
Official Website | Spice Portal |
Category | Banking & Financial |
Mobile Recharge | Commission List |
Sector | Aeps |
Company | Spice Money LTD |
Spice Money Mobile Recharge Commission List 2024
आपको बता दें की स्पाइस मनी रिटेलर को हर मोबाइल रिचार्ज पर अलग-अलग के आकर्षक कमीशन दिया जाता है. इसलिए अगर आप रिटेलर बंधू हैं तो याद रहे किसी भी कस्टमर के मोबाइल रिचार्ज करने से पहले spice money के पोर्टल से मिल रहे कमीशन को भी चेक कर ले इसके बाद ही आप कोई भी मोबाइल रिचार्ज करे इससे आपको ये फायदा होगा की आप रिचार्ज करके ज्यादा से ज्यादा कमीशन कमा सकते हैं.
दोस्तों Spice Money आपको आधार निकासी के अलावा सभी कंपनी के मोबाइल रिचार्ज की भी सुविधा प्रदान करती है. यहाँ पर आपको एयरटेल, VODAFONE, आईडिया, BSNAL और बांकी कई साड़ी कंपनियों की मोबाइल रिचार्ज करने की फैसिलिटी देती है. इतना ही नहीं इन सभी कंपनी के मोबाइल रिचार्ज पर आपको SPICE MONEY MOBILE RECHARGE COMMISSION भी देती है.
Spice Money Mobile Recharge Commission List कैसे देखें ?
spice money मोबाइल रिचार्ज के कमिशन को देखने के लिए आप दो तरीके का इस्तेमाल करके देख सकते हैं. पहला आप किसी भी ब्राउज़र में जाकर spice money के पोर्टल में log in करके और दूसरा आप spice money के मोबाइल एप्स में देख सकते हैं.यहाँ हम spice money के मोबाइल apps के माध्यम से Spice Money Mobile Recharge Commission को देखना सीखेंगे.
स्टेप 1.सबसे पहले आप अपने मोबाइल से spice money app को ओपन कर लेंगे. और अपनी आईडी और पासवर्ड से log in कर लेंगे.
2.इसके बाद आपको सबसे ऊपर आपको Notification का एक आप्शन दिखाई देगा इसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है और नीचे जाकर रिचार्ज के सेक्शन में जाना है और रिचार्ज Commission List में जाना है.
3.उसके बाद आप देख सकते हैं की आपको किस कंपनी पर कितना कमीशन मिल रहा है.
Spice Money Mobile Recharge Commission List 2023
यहाँ मैं आपको मोबाइल रिचार्ज के सभी कंपनीयों के अलग-अलग कमीशन की लिस्ट दे रहा हूँ जिसे आप नीचे देख सकते हैं. आपको बता दें की एयरटेल, vodafone, जिओ और आईडिया आदि का अलग-अलग आपको कमीशन दिया जाता है.
Network | Recharge Amount | Commission % |
AIRTEL | 299 | 0.5 % |
VODAFONE | 239 | 0.5% |
IDEA | 299 | 0.3% |
JIO | 239 | 0.5% |
BSNL | 239 | 1.00% |
Spice Money Mobile Recharge Commission List Pdf
यहाँ पर तो आपने spice money mobile recharge कमीशन लिस्ट के बारे में जान ही गए होंगे, अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की क्या इसे हम कहीं सेव करके रख पाएंगे. अगर हाँ तो वह कैसे तो आपको बता दूँ कि अब आप Spice Money Mobile Recharge Commission List को Pdf फाइल्स में डाउनलोड करके उसे रख सकते हैं. तो आइये जानते हैं की spice money मोबाइल रिचार्ज कमीशन लिस्ट के pdf फाइल को कैसे दोव्न्लोअद करते हैं.
स्टेप.1-सर्वप्रथम आप नीचे दिए हुए लिंक को open कर लेंगे इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा .
2.अब आपको spice money रिचार्ज कमीशन लिस्ट pdf के बारे में जानकारी मिलेगा इसे चाहे तो पढ़ सकते हैं. या इसे छोड़ सकते हैं.
3.अब आपको नीचे में finally pdf को डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा. अब इसके ऊपर क्लिक कर दीजिये जैसे ही क्लिक करेंगे अओके मोबाइल में pdf डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
Pdf file को कैसे देखें या open करें ?
अभी जो आपने pdf file को डाउनलोड किये हैं इसे देखने के लिए आपको इस pdf file को खोलना पड़ेगा . इसलिए यहाँ मैं आपको बता देता हूँ की किस प्रकार से इसे खोलना है.
किसी भी pdf को खोलने के लिए आपके मोबाइल में Pdf Viewer apps होनी चाहिए अगर नहीं है तो पहले आप गूगल प्ले स्टोर से pdf Viewer को डाउनलोड कर लीजिये. नोट- आपको बता दें की बहुत साड़ी मोबाइल में pdf Viewer पहले से मौजूद होते हैं. इसलिए चेक कर लीजिये.
चलिए उस ब्राउज़र को खोलिए जिससे pdf file को डाउनलोड किये हैं. अब राईट साइड में Downloads के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये. और जो अभी डाउनलोड किये हैं उस पर क्लिक करके open करे >> अब आपके सामने pdf open होने के लिए जो भी एप है उसकी permission मांगेगा उस पर क्लिक करके open कर लीजिये.
तो इस प्रकार से आप pdf file को डाउनलोड करके open कर सकते हैं.
निष्कर्ष
आशा करता हूँ की आज की ये पोस्ट Spice Money Mobile Recharge Commission List 2023 में आपको spice money के रिचार्ज कमीशन के बारे में पूरी जानकारी मिल गया होगा. अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं. मैंने आपको spice money मोबाइल रिचार्ज के सभी कमीशन लिस्ट के बारे में आपको स्टेप बाय स्टेप करके बताया. उम्मीद है की ये जानकारी आपको अच्छी लगी होंगी .
Spice Money Mobile Recharge Commission पोस्ट को अपने रिटेलर बंधू से शेयर भी जरुर करे. ताकि वो log भी इस चीज का फायदा उठा पाए. अगर आप spice money से रेगुलर अपडेट रहना चाहते हैं तो आप हमारे ग्रुप को ज्वाइन जरुर करे ।